अज्ञात वाहन की चपेट में विवाहिता की दर्दनाक मौत

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
बड़ागांव थानाक्षेत्र के बाबतपुर वाराणसी मार्ग पर ब्यास बाग के पास आज सुबह 10 बजे एक अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आने से 30 वर्षीय एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। सुचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग उसे उपचार हेतु वाराणसी स्थित दीनदयाल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए अज्ञात वाहन का पता लगा रही है।
जानकारी के अनुसार इसी थानाक्षेत्र के हरहुआं डीह निवासिनी पुनम शर्मा पत्नी राहुल शर्मा गांव घर में जजमानी (नाउन ) का काम करती है ।आज सुबह वह घर से आटो पकड़ कर ब्यास बाग में बरही के कार्यक्रम में जा रही थी घटना स्थल के पास आटो से उतर कर वह सड़क क्रास कर रही थी उसी समय बाबतपुर से वाराणसी जा रही एक चार पहिया की चपेट में आने से गंभीर रूप घायल हो गयी। मृतका को तीन पुत्रियां आईसा , आनवी व मानवी जो क्रमशः पांच, तीन एक वर्ष है घटना की सुचना से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीँ हरहुआ पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी है। और प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन व चालक को गिरफ्तार करने में जुट गई है।