*वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले 2222 सम्मेलन बारां में संत रामपाल जी के अनुयाइयों ने की पुस्तके वितरण, हजारों लोगों ने खरीदी पुस्तकें*



कमल सिंह लोधा
दैनिक दैनिक जागरण

बारां – बारां में कोटा रोड पर शुक्रवार को हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में संत रामपाल जी महाराज के सैकड़ों की संख्या में उनके अनुयायियों ने आध्यात्मिक पुस्तकों का जोर शोरों से प्रचार-प्रसार किया गया | हजारों की संख्या में लोगों ने संत रामपाल जी महाराज के द्वारा लिखित पुस्तक ज्ञान गंगा ओर जीने की राह पुस्तकों को लिया |दूल्हा-दुल्हन बाराती और पुलिस वालों ने भी पुस्तक को खूब चाहा | इस सम्मेलन में संत रामपाल जी द्वारा लिखित पुस्तक लोगों को खूब लुभा रही थी | बताया जाता है इन पुस्तकों को पढ़ने से लाखों की संख्या में लोगों ने नशा छोड़ दिया और उनके अनुयाई ना ही दहेज़ लेते हैं ना ही देते हैं |
जिला सेवादार राजेंद्र दास ने बताया है कि बारां शहर में 2222 जोड़ो के सम्मेलन में संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पवित्र पुस्तक ज्ञान गंगा और जीने की राह सेवा करने का उद्देश्य है कि समाज में दहेज-प्रथा जैसी कुरीतियों को जड़ से खत्म करना है इस विवाह सम्मेलन में हजारों लोगों ने संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तकों को अपने साथ घर ले गए | इस विवाह सम्मेलन में दूल्हा-दुल्हन बराती और पुलिस वालों ने भी पुस्तकों को खूब चाहा। इन पुस्तकों में शास्त्रों के गूढ़ रहस्यों को उजागर किया गया है जिसको पढ़ने मात्र से इंसान नशा, चोरी, ठगी व अन्य सभी प्रकार की समाज में व्याप्त बुराइयां हैं उनको त्याग देता है व सादगी का जीवन व्यतीत करता है