हरहुआ ब्लाक के बेलवरिया हनुमान मंदिर परिसर में कुश्ती प्रेमियों एवं पहलवानो ने शोक सभा मे अवध नारायण यादव को दी श्रद्धांजलि।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।*डॉ0 अवध नारायण यादव अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच गद्दोपुर , हाथी बाजार ,वाराणसी निवासी के असामयिक निधन पर सोमवार को बेलवरिया हनुमान मंदिर परिसर में दयाराम यादव मास्टर की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा मे पहलवानो एवं कुश्ती प्रेमियों ने श्रद्धांजलि दी। 72 वर्ष की उम्र में बीते 20 अगस्त को बीमारी की वजह से निधन हो गया था।
वक्ताओं ने कुश्ती जगत में डॉ0 अवध नारायण यादव के योगदान पर प्रकाश डाला। डॉ0 अवध नारायण यादव भारतीय खेल प्राधिकरण में कुश्ती कोच के पद पर कार्य करते हुएएनआईएस पटियाला में कुश्ती के चीफ पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
चीफ कोच के पद पर रहते हुए एनआईएस पटियाला से पूरे भारत वर्ष के लगभग सैकड़ो लोगो को एनआईएस कुश्ती प्रशिक्षक के रूप में तैयार किया। खासतौर पर वाराणसी जनपद के साथ साथ पूर्वांचल के अन्य सभी जिलों में उनके शिष्यों की अधिकाधिक संख्या है।
कुश्ती जगत में अवधनारायण यादव का योगदान अविस्मरणीय है। उनके दिवंगत हो जाने से कुश्ती जगत में अपूरणीय क्षति है जिससे आज कुश्ती जगत मर्माहत है।
इस अवसर पर लालजी यादव उर्फ झगड़ू भईया, मनोहर पहलवान, बाबुल पहलवान, हिन्द केशरी लालजी पहलवान, रामकुमार सिंह कुश्ती कोच, संजय पहलवान, शिवधनी पहलवान, रविन्द्र यादव कुश्ती कोच, कुँवर पहलवान, श्याम अवध पहलवान, सुभाष पहलवान, गजानंद यादव, दिनेश यादव गायक, सुरेंद्र पहलवान के साथ साथ क्षेत्र एवं जिले के अन्य पहलवान एवं कुश्ती प्रेमी उपस्थित रहे। संचालन रामसेवक यादव मास्टर ने किया।