समाज जागरण
जहानाबाद से बरुण कुमार
जहानाबाद में यामी फैमिली रेस्टोरेंट्स का हुआ शुभारंभ। जिसका उद्घाटन सुदय यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। यह रेस्टोरेंट जहानाबाद के बिजली ऑफिस के नजदीक मौर्य नगर में खुला है। इस शुभारंभ में जहानाबाद के गणमान्य लोग उपस्थित हुए। यम्मी फैमिली रेस्टोरेंट का संचालक सोनू शर्मा ने पूजा पाठ कर होटल को संचालित किया। रेस्टोरेंट के मालिक सोनू शर्मा ने कहा कि जहानाबाद में हमारे रेस्टोरेंट में सबसे हटकर खाने की व्यवस्था है। और जिसके पास पैसा कम हो वह भी हमारे रेस्टोरेंट में आए और हमारे को सेवा करने का मौका दें। हमारे रेस्टोरेंट में साउथ इंडियन से लेकर अनेकों प्रकार डिशेस उपलब्ध है। जैसे कि चंपारण मीट हांडी, कटहल हांडी, इत्यादि अनेकों प्रकार की भोजन उपलब्ध है।और जहानाबाद के लोगों से कहना यह चाहता हूं कि हमारे रेस्टोरेंट में आकर हमें सेवा करने का एक बार मौका अवश्य दें। उन्होंने कहा हमारे रेस्टोरेंट में भेज एवं नॉन वेज की भी सुविधा है।और पार्टी बर्थडे पार्टी के लिए भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि हमारे रेस्टोरेंट में होम डिलीवरी की भी सुविधा है।