युवा किसान ने लिया 35 क्विंटल प्रति एकड़ धान की उपज



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तूरी। ग्राम परसदा वेद का एक युवा किसान अमरनाथ निर्णेजक जी ने धान की रिकार्ड तोड़ 35 क्विंटल प्रति एकड़ धान की उपज हासिल की है l उनका मानना है कि कोई भी किसान 30 से 35 क्विंटल प्रति एकड़ धान की उपज ले सकते है lलेकिन इसके लिए धान की फसल का रख- रखाव देखभाल अच्छे बीज का चुनाव यह बहुत जरूरी हैं lसमय पर उर्वरक खाद एवं किनाशक दवाई का छिड़काव अहम भूमिका हैं lसाथ ही साथ उसने किसानों को सलाह दिया है कि खेत मे नाइट्रोजन (यूरिया )की मात्रा कम रूप में करे इससे धान में बीमारी का प्रकोप बढ़ता है l धान गिरने जैसी समस्या बनी रहती है lजिससे उपज में कमी होती हैं इसलिए नाइट्रोजन (यूरिया ) का उपयोग कम रूप में करे ताकि धान की फसल स्वस्थ एवं मस्त रहे l