युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला अपराधी गिरफ्तार!*

*(संवाददाता)विवेक कुमार समाज जागरण!*

*


मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को ग्राम गौरा स्थित घर से सुबह गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।शिकायतकर्ता युवती अक्सर अपनी बुआ के घर स्थित ग्राम गौरा आया जाया करती थी युवती का कहना है कि उसकी पहचान वर्ष 2018 में पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद दानिश से हुई जान-पहचान बढ़ी तो मोहम्मद दानिश ने शादी का प्रस्ताव दिया। शादी पर सहमति बन गई।आरोप है कि युवक ने वर्ष 2018 से लगातार उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। लेकिन शादी नहीं की, आरोप है कि पीड़िता के साथ अवैध संबंध बनाया गया और शादी करने को कहने पर शादी करने से साफ इंकार कर दिया जिस के संबंध में पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने बलात्कार और शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज किया थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी मोहम्मद दानिश पुत्र मो0 शम्भे निवासी ग्राम गौरा थाना मोहनलालगंज पुलिस को मुखबिर की सूचना पर उसके ग्राम गौरा स्थित घर से समय करीब 5:15 सुबह पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कर नियमानुसार जेल भेज दिया गया

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
उप निरीक्षक ओमपाल सिंह
कांस्टेबल कल्पराज यादव एवं पुलिस टीम मौजूद रही