मदनपुर के टीम ने धनवाद टीम को एक गोल से हराया।

दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता

औरंगाबाद (बिहार) 30 दिसंबर 2022 :-

औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट सैनिक ग्राउंड तूफान टीम भंडारी गांव के सौजन्य से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथि के रूप में एरौरा पंचायत के मुखिया निरंजन साव रहे खेल का शुरुआत राष्ट्रगान एवं बॉल को किक मारकर किया गया। खेल धनवाद बनाम, मदनपुर के बीच खेला गया। दोनों तरफ़ के खिलाड़ियों ने खेल को जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपने खेला को परिचय दिया।और एक दूसरे के ऊपर तबड़तोड़ हमले करते रहें। इस खेल को आकर्षण का केंद्र दोनों तरफ का टीमों के गोलकीपर रहे। मदनपुर के टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले चांस में एक गोल दागकर जीत हासिल की और धनबाद का टीम ने कोई गोल नहीं कर पाया। उपस्थित राजेश यादव पैक्स अध्यक्ष के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।