नोएडा रेहड़ी पटरी संचालक एसोसिएशन के द्वारा आई जी आर एस के माध्यम से मांगी गयी वेंडिंग जोन लिस्ट को प्राधिकरण नें देने से यह कहते हुए मना कर दिया है कि आपको पहले भी दी जा चुकी है। प्राधिकरण नें अपने जबाब में बैठक की जिक्र करते हुए लिखा है कि आपको पहले भी लिस्ट दी जा चुकी है इसलिए अब आप विभाग में आकर प्राप्त कर सकते है।
यहाँ आपको बताते चले कि नोएडा प्राधिकरण के लिए वेंडिंग जोन को व्यवस्थित करना तारे जमीन पर उतारने जैसा है। अफसर की मनमानी और राजनीतिक दबाब भी एक मुख्य कारण है। वही दूर-दूर से आये वेंडर के लिए नित्य उत्पीड़न का पर्याय। प्राधिकरण वेंडर को तारीख पर तारीख दे रही है, वही वेंडर को लाइसेंस मिलने के बाद भी दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। प्राधिकरण नोएडा को अतिक्रमण मुक्त करे या युक्त यह भी एक बड़ी उलझन है। क्योकि अक्सर देखा गया है कि अवैध रुप से चल रहे दुकानों पर लाइट बिजली कनेक्शन भी दे दिए जाते है वही लाइसेंसी वेंडर को यहाँ से वहाँ भगाये जाते है।
उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री श्याम किशोर गुप्ता नें कहा है कि आई जी आर एस के माध्यम से हमने वेंडिंग जोन की लिस्ट मांगी थी जिसका जिक्र बैठक में भी हुई थी। प्राधिकरण कहती है कि हमने 99 वेंडिंग जोन नोएडा में बना दिया है तो हमने वही पूछा है कि आखिर ये वेंडिंग जोन है कहाँ कहाँ ? क्या वेंडिंग जोन में लाइट पानी और वाशरूम की व्यवस्था भी किए गए है ? हम लोगों को तो नोएडा में एक भी वेंडिंग जोन ऐसा देखने को नही मिला है। हो सकता है कि प्राधिकरण यही सोचकर नही दिया हो कि पोल खुल जायेगी।
जब प्राधिकरण के सामान्य प्रशासन के पास ही नक्शा मौजूद नही है और सर्किल 1 से लेकर 9 तक को निर्देशित करते है कि नक्शा उपलब्ध कराया जाय तो हम और आप अच्छे से समझ सकते है कि प्राधिकरण में क्या चल रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि प्राधिकरण तो माननीय न्यायालय को भी अब नही मानती है। जब नक्शा ही नही है तो किस आधार पर कहाँ गया है कि 99 वेंडिंग जोन बना दिया गया है। प्राधिकरण में रेहड़ी पटरी राजनीतिक माफियाओं को बोलबाला है। कुछ अधिकारी है जिनका नाता जनता से कम और नेता माफिया से ज्यादा है।