बगहा पिओ सभी पीआरएस के साथ किया सप्ताहिक बैठक 

बगहा (नीरज मिश्रा )
बगहा एक प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन कार्यालय मे बुधवार को सभी पीआरएस के साथ कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक किया।पीओ ने बैठक के दौरान उपस्थित सभी पीआरएस को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक के दौरान पीओ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी पीआरएस के साथ बैठक का आयोजन किया गया।साथ ही सभी पीआरएस को कड़ी फटकार लगाते हुए विशेष रूप से निर्देश दिया,कि अपने-अपने पंचायत में पहुंचकर गांव मे लगे सभी वृक्षो को गुणवत्ता पूर्वक वनपोषि के द्वारा सही ठंग से देखभाल कराया जाए और वनपोषि को सक्रिय रखकर पानी का व्यवस्था कर पौधे को बचाने का प्रयास करे।क्योंकि इस समय ज्यादा गर्मी होने के वजह से पौधे मुर्झाते हुए सुख सकते है।वही इस कार्यक्रम के जरिए जो लोग अपने निजी जमीन में पेड़ लगाना चाहते है।
वैसे सभी इच्छुक लोगों को मनरेगा कार्यालय द्वारा पेड़ इच्छुक लोगों को देने का निर्देश दिया गया है और पीओ ने बताया कि आम,सागवान,फलदार जैसे कई प्रकार के पेड़ो को दिया जाएगा।वही मुख्यमंत्री का महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली भी चलाई जा रही,ताकि वातावरण शुद्ध व स्वच्छ रह सके।इस बैठक मे अनुपस्थित पीआरएस से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।मौके पर पंचायत रोजगार सेवक उमेश पाल,संजय कुमार,दिग्विजय कुमार भारती,प्रेमनाथ पासवान,रविन्द्र दास,विरेन्द्र प्रसाद,लेखापाल शंकर प्रसाद इत्यादि उपस्थित रहे ।