हिंडालको रेणुसागर में 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा माह समापन समारोह का हुआ आयोजन।*

ऊर्जांचल संवाददाता मु० हफीज फुलील। दैनिक समाज जागरण

अनपरा/ सोनभद्र। हिण्डालको, रेनूसागर पावर डिवीजन में सेफ्टी विभाग द्वारा आयोजित 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा माह समापन समारोह का आयोजन स्थानीय प्रेक्षागृह में किया गया। इस अवसर पर सभी उपस्थित कर्मचारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात कविता, सुरक्षा नाटक प्रस्तुत किया गया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आर पी सिंह ने अपने संबोधन में कहा सुरक्षा विनियमों का बेहतर अनुपालन से हम सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ बना सकते है।उन्होने उपस्थित कर्मचारियों, अधिकारियों एवं संविदाकर्मियों से विश्वस्तरीय सुरक्षा प्रणाली अपनाने हेतु सहयोग की अपील की। मुख्य अतिथि यूनिट हेड ने कहा कि हमारे सभी कर्मचारी, अधिकारी एवं संविदा कर्मी प्लांट ही नहीं अपितु घर पर भी सुरक्षा विनियमों को दिनचर्या में शामिल करें तभी हमारे संस्थान का उद्देश्य पूर्ण होगा। मुख्य अतिथि ने सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि जब हमारा प्रत्येक सहकर्मी एक सुरक्षा अधिकारी की तरह अपनी भूमिका निभायेगा तभी हम जीरो हार्म लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। सुरक्षा माह को बेहतर तरह से आयोजित करने के लिए सेफ्टी विभाग टीम की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में क्रमश कविता, पोस्टर कम्पटीशन, जाॅब सेफ्टी एनालिसिस, सेफ्टी इनोवेशन, फायर ड्रिल, सेफ्टी क्वीज,सेफ्टी मॉडल पी.पी.ई.सहित 13 इवेंट्स प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं विभागाध्यक्ष द्वारा पुरस्कार से सम्मनित किया गया। गौरतलब है कि रेणुसागर के कर्मचारियों ने सुरक्षा ध्वजारोहण सुरक्षा शपथ, सुरक्षा वॉक, नकली सुरक्षा अभ्यास और प्रदर्शन, सुरक्षा गीत, सुरक्षा भाषण, सुरक्षा मॉडल एवं पोस्टर, क्विज जैसे कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेकर बहुत उत्साह दिखाया। समारोह के स्वागत भाषण में  हेड सुरक्षा अरविन्द सिंह ने सुरक्षा माह के दौरान हुये विविध कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन चन्दा त्रिपाठी, दीपाली राजपूत एवं पवन कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापित अभिनीत सिंह ने किया। सुरक्षा माह के समापन समारोह में मुख्य रुप से हेड एच आर शैलेश विक्रम सिंह, संचालन विभाग के हेड मनीष जैन, मेंटिनेंस हेड जगदीश महापात्रा, मनु अरोरा, संजय श्रीमाली, मनीष सिंह, कुमार हर्षवर्धन, समीर आनंद, सुबोध दवे, संदीप यावले, प्रणव सोनी, मृदुल भारद्वाज, ललित खुराना, सुधाकर अन्नामलाई,आशुतोष सिंह, कर्नल जयदीप मिश्रा, निखिल जैन, अभिनीत सिंह आदि के अलावा मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनो के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में कर्मचारी एवं श्रमिक गण मौजूद रहे।

Leave a Reply