दैनिक समाज जागरण
ईचागढ़- ईचागढ़ विधानसभा के कुकडू प्रखंड अंतर्गत इचाडीह पंचायत के अदेलडीह गांव के 6 मजदूर और बंगाल के नावाडीह के 5 मजदूर एक ठेकेदार के माध्यम से अहमदाबाद में काम करने गए थे। वहां पहुंचने के बाद उन्हें ठेकेदार द्वारा बदसुलूखी और शोषण का सामना करना पड़ा। ठेकेदार ने मोबाइल बंद कर दिया और भाग गया, जिसके बाद मजदूरों को दूसरे लोगों के हाथों सौंप दिया गया। स्थिति इतनी खराब हो गई कि उन सभी मजदूरों को पाकिस्तान की सीमा की ओर ले जाने की कोशिश की जा रही थी। किसी तरह चकमा देकर मजदूर अहमदाबाद के सरखेज स्टेशन में छुपे और अपने परिवार वालों से संपर्क किया।
इस मामले की जानकारी भाजपा नेता और युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद राय को कुकडू मंडल स्तरीय बैठक के दौरान मिली, जब फंसे हुए मजदूरों के परिजन आधार कार्ड लेकर उनके पास आए और मजदूरों की जान को खतरा बताते हुए मदद की गुहार लगाई। श्री राय ने तत्काल फंसे हुए मजदूरों से फोन पर संपर्क कर उनकी स्थिति की जानकारी ली। मजदूरों ने अपना लाइव लोकेशन और स्टेशन की तस्वीरें भेजीं, जिसके बाद श्री राय ने तुरंत भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज को इस स्थिति से अवगत कराया।
शशांक राज जी के सहयोग से अहमदाबाद के वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश जी से संपर्क स्थापित हुआ। उनके प्रयासों से प्रशासन का सहयोग मिला और सभी 11 मजदूरों को सुरक्षित रेलवे स्टेशन पहुंचाकर झारखंड लौटने वाली ट्रेन में बैठाया गया।
सभी मजदूर आज सकुशल अपने घर पहुंचे जिनसे मिलने भाजपा नेता विनोद राय भी उनके आवास पहुंचकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली और गले मिलकर उन लोगों का हिम्मत दिया । और संदेश भी दिया की अनावश्यक रूप से किसी बिचौलियों के मदद से काम के लिए अपने क्षेत्र से बाहर न जाए । और खेद वे प्रकट किया कि अपने क्षेत्र में राज्य सरकार रोजगार नहीं दे रही ताकि सरकार बदलते ही हमारा पहला काम हर युवा के हाथों में रोजगार देना होगा विनोद राय के पहुंचते हैं मजदूरों के परिजनों के आंख भर आया परिजनों का कहना है कि अगर विनोद राय जी नहीं होते तो शायद आज हम अपने बच्चों से नहीं मिल रहे होते हैं ए हमेशा हम लोगों के नेता के रूप में काम नहीं करते बल्कि हमेशा हमारे बेटा बनकर काम करते हैं और हमारा काम को अपना काम समझते हैं । हम लोग के लिए हम लोग का बेटा भी यही है विधायक भी यही है सांसद भी यही है।
मौके पर निधु कुम्हार, सुग्रीव महतो, भरत महतो, सुमन मुखर्जी आदि उपस्थित थे ।