विधिक जागरूकता शिविर में आये विभिन्न विभागों के 257 आवेदन, शिविर में लगाये गए कई स्टॉल, 420 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

कृति कुमारी, समाज जागरण सवांददाता

पकरीबरावां ( नवादा)। पकरीबरावां प्रखंड की ढोढा ग्राम पंचायत के रेवार गांव में रविवार को विधिक साक्षरता सह विधिक जागरूकता शिविर आयोजित की गयी। शिविर में विधिक प्राधिकार नवादा के पैनल अधिवक्ता डॉ. संजय कुमार मिश्रा, सुशील कुमार, लोक अदालत कर्मी कुणाल कुमार, अनिल कुमार, पीएलवी चंद्रमौली शर्मा, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार ने सरकार द्वारा प्रायोजित विविध लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। लोगों को संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्यों का पालन एवं अन्य योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में सामाजिक सुरक्षा,आवास योजना, आपदा विभाग, बिजली विभाग,स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य पारिवारिक लाभ योजना के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए कई सारे स्टाल लगाये गये। इस बीच विभिन्न विभागों के 257 मामले आए। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि सभी आवेदनों की जांच के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी। कई मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया।शिविर में मंच का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार ने किया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, मुखिया प्रतिनिधि चंद्रमा यादव, बीपीआरओ गौरव कुमार, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी मनीष कुमार, प्रखण्ड समन्वयक दिवाकर कुमार, पंचायत सचिव सरोज सिंह, बिजली विभाग के धर्मेंद्र कुमार, गौतम कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।