नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 260 स्कूल पुनः खुलेंगे…..16 जून को स्कूल खोले जाने की सीएम करेंगे घोषणा….

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

रायपुर। राज्य शासन द्वारा नक्सल प्रभावित चार जिलों में महत्वपूर्ण पहल करते हुए 260 स्कूलों को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। नक्सल प्रभावित इलाकों में 400 से अधिक स्कूलों को विभिन्न कारणों से बंद कर दिया गया था। इन स्कूलों को राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के दौरान 16 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा खोले जाने की घोषणा की जाएगी।