दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 20 अगस्त 2023 खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को समारोह पूर्वक खेल दिवस एवम विश्व साक्षारता दिवस 8 सितंबर से हिन्दी दिवस 14 सितंबर तक हिन्दी सप्ताह मनाया जायेगा।
उक्त निर्णय जनेश्वर विकास केंद्र कि आज हुई बैठक में लिया गया । बैठक रामजी सिंह की अध्यक्षता में अधिवक्ता संघ भवन औरंगाबाद में संपन्न हुई । जनेश्वर बिकास केंद्र के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की पूर्व की भांति इस वर्ष भी 29 अगस्त को खेल दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा । उक्त कार्यक्रम के तहत भारतीय खेल का प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा । इसके तहत ‘मानव जीवन के लिए खेल अति आवश्यक’ विषय पर संगोष्ठी एवं जिले के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक अरुण कुमार सिंह को बनाया गया है । विदित हो कि हंकी के दिग्गज खिलाड़ी और भारत रत्न मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन 29अगस्त को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि एक अन्य प्रस्ताव के जरिए विश्व साक्षरता दिवस 8 सितंबर से हिंदी दिवस 14 सितंबर तक हिंदी सप्ताह का आयोजन किया जाएगा ।इसके तहत संगोष्ठी, सम्मान समारोह ,कवि सम्मेलन , तथा हिन्दी को बढ़ावा देने हेतु के ई प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा । साथ ही विजयी प्रतियोगी और हिन्दी सेवी को सम्मानित किया जाएगा । हिन्दी को राष्ट भाषा घोषित करने एवं सरकारी कार्य मे हिंदी का प्रयोग करने का प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा । बैठक में संपादक डा सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, सरपंच संघ के संरक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह ,कवि कालका सिंह, संस्था के पूर्व सचिव रामचंद्र सिंह,शिक्षक श्री राम राय ,पूर्व पुलिस पदाधिकारी सिहेश्वर सिंह , मुरलीधर पांडे , सत्यचंडी महोत्सव के उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, शिक्षक अरुण कुमार सिंह ,विश्व हिंदू परिषद अरुण नगर के मंत्री प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।