325 ग्रामीणों की हुई मधुमेह व वीपी की जांच

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर, वाराणसी । विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर अंबुजा फाउंडेशन की वाराणसी टीम ने होलिस्टिक ग्रामीण विकास परियोजना एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के अंतर्गत ओदार और घोघरी गाँवों में शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में बीपी, उच्च रक्तचाप और शुगर की प्रारंभिक जांच हुई। डॉक्टर डॉ. अजीत ने इन बीमारियों से बचाव के प्राथमिक और द्वितीयक उपायों के बारे में बताया और इन बीमारियों के विभिन्न दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान 325 लोगों के बीपी व शुगर की जांच की गई। इस दौरान उक्त गाँवों के युवाओं ने बीएचयू के योग प्रशिक्षक अशोक मिश्रा के मार्गदर्शन में विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया।

Leave a Reply