45 वर्षीय महिला रूबी कुमारी के पेट से 5 किलो गाँठ का हुआ सफल ऑपरेशन |*

*
संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार

पिछले कई महीनों पेट दर्द से परेशान थी महिला रूबी कुमारी लगातार कई चिकित्सकों एवं अस्पताल का चक्कर काटने के बाद भी महिला को कोई आराम नहीं मिला। ऐसे में मरीज़ को आधी रात में पेट का दर्द बढ़ने पर उनके परिजन द्वारा अर्थ सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में लाया गया और सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. मुजफ्फर इकबाल द्वारा जाँच और इलाज प्रारम्भ किया गया। सम्पूर्ण परिक्षण एवं जांच से पता किया की मरीज़ के पेट में एक बड़ी गाँठ पनप रही है, जिससे परिवारजनों को अवगत कराया गया तथा डॉक्टरों की टीम द्वारा ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। मरीज का लगभग 5 घण्टे तक ऑपरेशन चला, जिस दौरान विशेषज्ञों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, विशाल गांठ पेट के बाकि अंगो से बचते हुए निकलना अपने आप में काफी जटिल था, फिर अपने अनुभव एवं कौशल से सफलता प्राप्त हुई। ऑपरेशन के दौरान पेट में देखा गया की इन्फेक्शन भी फैला हुआ है जिसको हटाना सबसे बड़ी चुनौती थी । विशेषज्ञों की टीम का नेतृत्व डॉ मुजफ्फर इकबाल (सर्जरी विभाग) एवं डॉ. एकता वर्मा (स्त्रीरोग विशेषज्ञ) ने किया साथ ही डॉ नीरज कुमार डॉ दीपक मौर्या (निश्चेतना विशेषज्ञ) एवं रजनीश, रविन्द्र, संतोष, विवेक, गौरव, राजीव एवं सभी स्टाफ ने मिलकर इस ऑपरेशन को सफल बनाया आज मरीज पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर जा रही है, जिसे पुरे अस्पताल ने महिला एवं उनके परिवार के साथ केक काटकर जश्न मनाया और स्वस्थ जीवन की कामना की। पुरे परिवार ने डॉ इक़बाल, डॉ एकता वर्मा एवं समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

*अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बहुत ही जटिल सर्जरी से मरीज को मिला नया जीवनदान*

*नया जीवन पाकर महिला की आँखों में आये खुशी की मुस्कान*

*समय पर इलाज नहीं किया गया तो पेट की गांठ से हो सकती है महिला की मौत*

अर्श हॉस्पिटल के सी०ईओ० एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ टी शर्मा ने बताया की पेट दर्द किसी भी इंसान के जीवन में सबसे ज्यादा तकलीफ देने वाली लक्षण होती है, जिससे व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक दोनों तरह से परेशान हो जाता है, लोग आमतौर पर अनदेखा कर बिना जाँच कराये आसपास के मेडिकल या डॉक्टर से दवाई लेकर लापरवाही करते है, जो की बिलकुल सही नहीं है। पेट में गांठ होने पर भी मीठा मीठा दर्द से तकलीफ चालू होती है और वो अंदर ही अंदर बढ़ने और फैलने लगती है, और कभी कभी तो वो इतनी फ़ैल जाती है की ऑपरेशन भी संभव नहीं होता और वो गांठ जानलेवा हो जाती है।

*डॉक्टर सलाह*……………


*लक्षण होने पर न बरते लापरवाही*

• पेट में दर्द होना

*पेट फूलना

• उलटी या मितली आना अनियमित मासिक

संस्थापक एवं प्रसिद्ध डॉ नवनीत निश्छल ने बताया की अब गया में जटिल बीमारियों का सफल इलाज आसानी से उपलब्ध, अब मरीजों को पटना, रांची जैसे अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं। अर्थ सुपरस्पेशलिटी अस्पताल पिछले कई सालों से लगातार मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में गया ही नहीं बल्कि पुरे मगध को अपनी सेवाएं दे रहा है। यहां एक ही छत के नीचे कुशल डॉक्टरों द्वारा लगातार जटिल ऑपरेशन और प्रक्रियाएं की जा रही है, साथ ही कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, गैस्ट्रो एंटरोलॉजी आदि सभी विशेषज्ञ 24×7 उपलब्ध है । अर्श सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की कुशल टीम लगातार मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है जो कि उत्कृष्टता की निशानी है।