लखीमपुर: बड़ी अकीदत व हेतराम से मनाया गया 566 मां पंच पीर बाबा का उर्स


दैनिक समाज जागरण
संवाददाता अब्दुल कवी।
लखीमपुर नगर के बीचो-बीच मोहल्ला बहादुर नगर में है पंचपीर बाबा की दरगाह हर साल की तरह इस साल भी यहां पंच पीर बाबा का 566 वा उर्स बड़े जोशो खरोश अकीदत और एहतराम से पंच पीर फाउंडेशन ने मनाया फाउंडेशन के संरक्षक शकील अहमद खां सागर ने बताया कि यहां हर संप्रदाय के लोग आते हैं और अमन-चैन की दुआ मांगते हैं फाउंडेशन के महामंत्री हाजी इलियास अहमद अंसारी ने कहा कि यहां कोई भेदभाव नहीं है लोग आते हैं मन्नते मांगते हैं बाबा उनकी मदद से पूरी करते हैं।
महफिले समा कव्वाली का प्रोग्राम बाद नमाज ईशा शुरू हुआ और देर रात तक चलता रहा जायरीन फातिहा ख्वानी करते रहे और लंगर भी खाते रहे हजारों की तादाद में जायरीन ने मन्नत मांगी लेकिन इसी के साथ फाउंडेशन के लोग प्रशासन की तरफ से आहत दिखे कि आज इतने साल बीत जाने के बाद भी दरगाह की बाउंड्री तक प्रशासन द्वारा नहीं बनवाई गई जिससे छुट्टा जानवरों का डेरा बना रहता है। ना कभी यहां साफ-सफाई का कोई उचित प्रबंध किया गया साल में एक बार उर्स के मौके पर ही यहां साफ सफाई होती है शहर के बीचो-बीच होने के बाद भी यहां की स्थिति बड़ी दयनीय है पीने के पानी की एक टंकी भी नहीं है ना कोई सरकारी नल अब देखना है कि नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव की नजर कब इस पवित्र दरगाह पर पड़ती है फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राजू खान ने कहा कि सरकार द्वारा नल जल योजना के अंतर्गत शायद यहां भी पानी की कोई व्यवस्था सरकार द्वारा की जाए जिससे आने वाले समय में जायारीनू को पीने का साफ पानी मिल सके? आपको बता दें कि यहां पर पांच पीर अल्लाह के वली की मजार है जो एक ही दरगाह में है दरगाह की सजावट फाउंडेशन द्वारा किए गए इंतजाम सराहनीय रहे पंच पीर फाउंडेशन के संरक्षक शकील खान सागर उपाध्यक्ष राजू खान महामंत्री हाजी इलियास अंसारी सैयद अमीन शादाब खान और सारे पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उसके। को कामयाब बनाने में अहम भूमिका निभाई।