गलत तरीके से माइयां योजना का लाभ लेने वाले 576 लाभुक चिह्नित।बीडीओ

राहुल कुमार गुप्ता,संवादाता विष्णुगढ़,दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़।प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का गलत तरीके से लाभ लेने वाले 576 लाभुकों को चिह्नित किया गया है।ऐसे फर्जी लाभुकों से राशि वसूली की प्रक्रिया तेज कर दी गई।सामाजिक सुरक्षा हजारीबाग और प्रखंड प्रशासन के द्वारा गहन जांच कर लाभुकों की सूची तैयार कर ली गई।प्रखंड विकाश पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया सभी पंचायतों के पंचायत सचिव को पत्र निर्गत कर दिया गया है।जिससे पंचायत सचिव लाभुकों का सत्यापन कर फर्जी लाभुकों से राशि वसूली करेंगे।एक सप्ताह के भीतर राशि वापसी नहीं करने पर विभागीय करवाई होगी और जबरन वसूली की जाएगी।