सुरक्षित मातृत्व के लिए 71 प्रेग्नेंट महिलाओं ने कराई जांच 

दैनिक समाज जागरण बप्रतिनिधि राजपुर रोहतास

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत मंगलवार को पीएससी में क्षेत्र के 71 प्रेग्नेंट महिलाओं ने प्रसव पूर्व जांच कराया। जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सतीश कुमार सिंह ने बताया कि दो बजे तक ओपीडी में कुल 170 पेशेंट का इलाज हुआ,जिसमें 71 प्रेग्नेंट महिलाओं का प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच हुआ। अस्पताल आई सभी गर्भवती माताओं का डा उदय चौधरी व डा राकेश कुमार के नेतृत्व में ब्लड शुगर लेवल,वजन,हीमोग्लोबिन,ब्लड प्रेशर,गर्भ में पल रहे बच्चे की स्थिति आदी की जांच किया गया। ज्यादतर गर्भवती माताओं का हीमोग्लोबिन व ब्लड प्रेशर की स्थिति कमजोर पाया गया। जांच के उपरांत सभी को उपलब्ध आवशयक दवाइ,विटामिन प्रदान करते हुए सुरक्षित मातृत्व के लिए खान पान व रहन सहन का उचित सलाह प्रदान किया गया। मौके पर पीएचसी मैनेजर संदीप कुमार,एकाउंटेंट बिनोद द्विवेदी,जीएनएम रीमा कुमारी,एएनएम मालती,बाडा,प्रभा,कर्मी नवीन गौतम,सुरक्षा कर्मी मुन्न पाण्डेय,बिनोद यादव,समेत अन्य मौजूद रहे।