सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 80 छात्र , छात्राओं को योग निपुण एवम प्रशिक्षित होने पर इन्दिरा गांधी जनजाति विश्व विद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कुलपति श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र ।

मनोरंजन के माध्यम से सीखना शिक्षा का सबसे अच्छा माध्यम है विद्यालय का हुआ एक दिवशीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम।

अनूपपुर /सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम विगत 9 अप्रैल को संपन्न हुआ। विद्यालय का निरंतर प्रयाश रहा है की वह अपने शिक्षार्थियों के लिए एक अच्छी गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित करता रहे, बच्चो को निशुल्क भ्रमण करवाया गया जिसमे सबसे पहले इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय का भ्रमण हुआ जहां लाइब्रेरी , विवि के विभिन्न विभाग ,स्पोर्ट्स क्लब, साइंस डिपार्टमेंट , औषधीय नर्सरी ,प्रशासनिक भवन ,म्यूजियम शामिल रहे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में योग उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के 80 बच्चों ने भाग लिया विश्व विद्यालय की ओर से 11 वें विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में अनूपपुर सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 7 दिवसीय योग शिविर आयोजित किया गया था जिसमे विद्यालय के बच्चो के साथ शिक्षक एवम शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया और योग में निपुणता हासिल की ,विश्वविद्यालय की ओर से सभी 80 प्रतिभागियों को आईजीएनटीयू के माननीय कुल पति श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ,

भ्रमण कार्यक्रम के अगले दौर में
अमरकंटक यात्रा सभी ने की यहां नर्मदा मंदिर जाकर पूजा अर्चना की , अमरकंटक स्थित आवासिय सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भ्रमण हुआ ,अमरकंटक में वन विभाग की औषधीय नर्सरी का भ्रमण माई की बगिया में गुलवकावली के महत्व को जानना ,जैन मंदिर भ्रमण , सोन मुड़ा का दर्शन बच्चो ने प्राप्त किया अमरकंटक की मूलभूत और अद्भुत विषय वस्तु का अवलोकन बच्चों को कराया गया।
भ्रमण का मूल उद्देश्य विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी एवम हमारे तीर्थ क्षेत्र अमरकंटक से जुड़ी रोचक अद्भुत जानकारियां देना था ।
भ्रमण कार्यक्रम में 60 बच्चो के साथ विद्यालय के व्यवस्थापक श्री आदर्श दुबे प्राचार्य श्री सतीश सिंह योग प्रशिक्षक हर्षिता दुबे एवम विद्यालय के आचार्य संतोष शुक्ला , नरेंद्र राठौर , सत्यव्रत पटेल, महेंद्र सिंह सेंगर लक्ष्मीनारायण शुक्ल , नवलेश अहिरवार , पियूष अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता , दिनेश पटेल , एवम प्रभा अग्रवाल, रिचा सिंह, उत्तरा सिंह, प्राची सिंह , मनीषा शुक्ला , संध्या शिवहरे ,सेजल,आरती वर्मा ,रुपांसी सोनी , मानसी सोनी दीदी जी शामिल रहे ।

सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 80 छात्र , छात्राओं को योग निपुण एवम प्रशिक्षित होने पर इन्दिरा गांधी जनजाति विश्व विद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कुलपति श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र ।

मनोरंजन के माध्यम से सीखना शिक्षा का सबसे अच्छा माध्यम है विद्यालय का हुआ एक दिवशीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम।

अनूपपुर /सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम विगत 9 अप्रैल को संपन्न हुआ। विद्यालय का निरंतर प्रयाश रहा है की वह अपने शिक्षार्थियों के लिए एक अच्छी गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित करता रहे, बच्चो को निशुल्क भ्रमण करवाया गया जिसमे सबसे पहले इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय का भ्रमण हुआ जहां लाइब्रेरी , विवि के विभिन्न विभाग ,स्पोर्ट्स क्लब, साइंस डिपार्टमेंट , औषधीय नर्सरी ,प्रशासनिक भवन ,म्यूजियम शामिल रहे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में योग उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के 80 बच्चों ने भाग लिया विश्व विद्यालय की ओर से 11 वें विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में अनूपपुर सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 7 दिवसीय योग शिविर आयोजित किया गया था जिसमे विद्यालय के बच्चो के साथ शिक्षक एवम शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया और योग में निपुणता हासिल की ,विश्वविद्यालय की ओर से सभी 80 प्रतिभागियों को आईजीएनटीयू के माननीय कुल पति श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ,

भ्रमण कार्यक्रम के अगले दौर में
अमरकंटक यात्रा सभी ने की यहां नर्मदा मंदिर जाकर पूजा अर्चना की , अमरकंटक स्थित आवासिय सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भ्रमण हुआ ,अमरकंटक में वन विभाग की औषधीय नर्सरी का भ्रमण माई की बगिया में गुलवकावली के महत्व को जानना ,जैन मंदिर भ्रमण , सोन मुड़ा का दर्शन बच्चो ने प्राप्त किया अमरकंटक की मूलभूत और अद्भुत विषय वस्तु का अवलोकन बच्चों को कराया गया।
भ्रमण का मूल उद्देश्य विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी एवम हमारे तीर्थ क्षेत्र अमरकंटक से जुड़ी रोचक अद्भुत जानकारियां देना था ।
भ्रमण कार्यक्रम में 60 बच्चो के साथ विद्यालय के व्यवस्थापक श्री आदर्श दुबे प्राचार्य श्री सतीश सिंह योग प्रशिक्षक हर्षिता दुबे एवम विद्यालय के आचार्य संतोष शुक्ला , नरेंद्र राठौर , सत्यव्रत पटेल, महेंद्र सिंह सेंगर लक्ष्मीनारायण शुक्ल , नवलेश अहिरवार , पियूष अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता , दिनेश पटेल , एवम प्रभा अग्रवाल, रिचा सिंह, उत्तरा सिंह, प्राची सिंह , मनीषा शुक्ला , संध्या शिवहरे ,सेजल,आरती वर्मा ,रुपांसी सोनी , मानसी सोनी दीदी जी शामिल रहे ।