एक पेड़ मां के नाम अभियान हुआ शुरुवात

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी
बड़ागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत खटौरा गांव में (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख वक्ता अधिवक्ता उच्च न्यायालय चंदेश्वर नारायण सिंह ने बताया कि मां के नाम का पेड़ लगाना पर्यावरण की रक्षा का एक सुंदर तरीका है ।यह न केवल धरती को हरा- भरा बनाता है , बल्कि हमारी माताओं के प्रति प्रेम और सम्मान को भी दर्शाता है ।हर पेड़ जो हम अपनी मां के नाम लगाते हैं,वह हमारे पर्यावरण का प्रहरी बन जाता है । इस पहल से हम मां के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट कर सकते हैं ।
आइए, मिलकर अपने आसपास के क्षेत्र को हरा -भरा बनाएं।
नागेश्वर सिंह सदस्य क्षेत्र पंचायत ने कहा कि धरती मां और मां दोनों प्रेम और समर्पण के पर्याय हैं। पेड़ों का प्यार मां के प्यार जैसा निस्वार्थ होता है। इसलिए ”एक पेड़ मां के नाम ”
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिजेश्वर सिंह (श्री आत्मा ट्रेंड्स), राजकुमार सिंह, दीक्षा सिंह, तनिष्क प्रताप सिंह, संस्कार, समर्थ आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply