समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
सिंधोरा थाना क्षेत्र के मरुई गांव में डिजिटल क्रॉप सर्वे के दौरान महिला लेखपाल के साथ ग्राम प्रधान पति द्वारा दुर्व्यवहार व गाली गलौज देने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। वही घटना को लेकर लेखपालों में रोष दिखा।
महिला लेखपाल अन्नू ने सिंधोरा पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि वह गांव में डिजिटल क्रॉप सर्वे के दौरान मरुई के ग्राम प्रधानपति जगदीश राजभर उर्फ मुन्ना राजभर व उसके समर्थकों के द्वारा पुराने मामले को लेकर उसके साथ मारपीट, गाली गलौज देने के साथ अभ्रदता करते हुए सरकारी दस्तावेज व मोबाइल को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर ग्राम प्रधान पति व उसके समर्थकों के बिरुद्ध बीएनएस की धारा 191 (2), 121(1), 131,132, 221,115 (2), 74, 324,(3) 352, 351 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया।
थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर ग्राम प्रधानपति के खिलाफ नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
वही घटना को लेकर पिंडरा तहसील के लेखपालों में आक्रोश दिखा । लेखपाल संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहाकि घटना की निंदा करते है और कड़ी कार्रवाई की मांग करते है।