उप सरपंच सहित रेत माफिया पर बिजुरी थाना में रेत चोरी का मुकदमा दर्ज

बैहाटोला में उपसरपंच के इशारों में होता है अवैध उत्खनन
अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करते दो ट्रेक्टरो के विरुद्ध बिजुरी पुलिस ने की कार्यवाही

अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतर्गत रेत चोरी को लेकर लगातार पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाए जा रहे थे गुरुवार को बिजुरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बगैहाटोला के पैरिचुआ घाट में अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते दो ट्रैक्टर जप्त कर खनिज अधिनियम और रेत चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। रेत चोरी और अवैध तरीके से उत्खनन और परिवहन में बगैहाटोला के वर्तमान उप सरपंच श्याम मुरारी शर्मा
का नाम सामने आया है, मिली हुई जानकारी के अनुसार उपसरपंच द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन का कार्य लंबे समय से किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्शन में बिजुरी पुलिस द्वारा 23 मई 2024 को केवई नदी पैरीचुआ घाट ग्राम बैहाटोला में घेराबंदी कर दो नीले कलर के पावर ट्रेक ट्रेक्टर क्रमांक MP 18 AB 4755 एवं MP 18 AB4904 से अवैध रेत खनिज उत्खनन/परिहवन करने पर रेड कार्यवाही कर अवैध रेत परिवहन करते हुए उक्त ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपी चालक राजेश कुमार सिंह पिता कोमल प्रसाद केवट उम्र 26 वर्ष एवं गणेश सिंह पिता सेमलाल सिंह उम्र 25 वर्ष दोनो निवासी बैहाटोला थाना बिजुरी तथा वाहन स्वामी श्याम मुरारी शर्मा निवासी बैहाटोला तथा मनिन्द्र सिंह निवासी राजनगर के विरुद्ध क्रमांक 137/2024 एवं 138/2024 धारा 379, 414,34 ता0हि0 4/21 खान खनिज अधिनियम 130/177(3) एम. व्ही. एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

उप सरपंच के इशारों पर चल रहा अवैध उत्खनन और परिवहन का कार्य

बगैहाटोला ग्राम पंचायत के उपसरपंच श्याम मुरारी शर्मा का नाम पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उप सरपंच द्वारा लगातार अपने गुर्गों के साथ मिलकर काटकोना घाट और पैरिचुआ घाट से अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था जिस पर पुलिस कई समय से नजर बनाए रखी थी। पुलिस द्वारा उपसरपंच सहित एक अन्य व्यक्ति के ट्रैक्टर पर अवैध उत्खनन परिवहन और रेत चोरी का मामला दर्ज किया है। उपसरपंच द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यों में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रेत का परिवहन किया जाता रहा है। ग्राम पंचायत काटकोन ग्राम पंचायत बगैहाटोला सहित आसपास के अन्य ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों में लगाए गए रेत के टीपी की जांच की जानी चाहिए। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिजुरी निरीक्षक विकास सिंह, उपनिरी सोने सिंह परस्ते, सउनि विपिन बिहारी राय, सउनि रविकरण पयासी, प्र.आर. 64 संतोष यादव, आर. 504 लक्ष्मण डांगी, आर. 528 प्रभाकर त्रिपाठी, आर. 404 सुनील मिश्रा, आर. 225 राजदेव सिंह, आर. 341 राकेश चौहान, आर. 304 रवि सिंह, आर. 381 सुनील यादव एवं चालक आर. 264 अनिल मरावी का उल्लेखनीय भूमिका रही।