कर्म योगी के निधन पर हुआ शोक सभा

माज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी
क्षेत्र के बड़ागांव विकास खंड के कविराम पुर में तैनात सफाई कर्मचारी नन्द लाल का सोमवार देर रात निधन हो गया जो बड़ागांव के निवासी थे।आज मंगलवार को उनके निधन की जानकारी मिलते ही ब्लाक परिसर में शोक सभा का आयोजन हुआ।जिसमे विकास खंड के अधिकारी और कर्मचारी ने उनको नमन कर श्रृद्धाजंलि अर्पित किया।विकास खंड अधिकारी बड़ागांव राजेश कुमार सिंह ने उन्हें नम आंखों से विदाई देते हुए कहा आज हम एक मेहनती और ईमानदार कर्मचारी को खो दिया जिनकी कमी हम सभी को हमेशा महसूस होती रहेगी।शोक सभा में बृजेश सिंह,राजेश श्रीवास्तव,अनिल पाल,दिलीप दुबे,रानी देवी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।