फैमिली रेस्टोरेंट में आगामी 3 मई को किशनगंज गोट टैलेंट के द्वारा डांस कंपटीशन का होगा आयोजन

राहुल, दैनिक समाज जागरण किशनगंज किशनगंज शहर के एमजीएम रोड स्थित फैमिली रेस्टोरेंट में आगामी 3 मई को किशनगंज गोट टैलेंट के द्वारा डांस कंपटीशन का होगा आयोजन। किशनगंज गोट टैलेंट द्वारा 3 मई से 5 मई तक मुख्य रूप से डांस एवं फैशन शो व अन्य प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम के अध्यक्ष बिट्टू पारीक, चेयरपर्सन करण शाह व निदेशक राम सेम होंगे। इस बाबत जानकारी देते हुए समाजसेवी व मारुति नंदन के मालिक अनिल अग्रवाल ने कहा कि किशनगंज के बच्चों को ऐसे प्रतियोगिताओं से बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा। ऐसे कार्यक्रम हमें आगे भी बीच-बीच में करना आवश्यक। कमल मित्तल ने बताया कि जिला में प्रतिभाओं की कमी है। बस उसे एक उचित प्लेटफार्म मिलने की जरूरत है। इंडिया गॉट टैलेंट की तर्ज पर किशनगंज गोट टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जो प्रतिभाओं को सामने लाने का काम करेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से किशनगंज के प्रतिभाशाली बच्चों को एक प्लेटफार्म मिलेगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों का डांस, फैशन शो व मॉडलिंग जैसे प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान चेयरपर्सन करण शाह ने कहा कि इस कार्यक्रम में जिला के सभी स्कूल के बच्चे शामिल होंगे। वही बच्चों का रजिस्ट्रेशन शुल्क पांच सौ से घटाकर 199 कर दिया गया है।वही जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें बिपिएल कार्ड दिखा कर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इस प्रेसवार्ता के दौरान अनिल अग्रवाल, कमल मित्तल, मनोहर रिजवी, मोहम्मद साजिद उर रहमान, कृष्णा प्रसाद शाहदीया रहमान, साक्षी विनायकीय अग्रवाल , नाजिया बेगम, मो शाजिदुर रहमान,संतोष चौधरी एव शरद कनोरिया मौजूद रहे।