रोटावेटर से कटकर किसान की दर्दनाक मौत

शरीर के हो गए टुकड़े-टुकड़े मशीन खोल कर निकाली गई लाश

समाज जागरण संवाददाता ओंकार

दानगंज/ चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अंतर्गत स्थानीय गांव में गुरुवार को खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर किसान के शव को छोड़कर ट्रैक्टर चालक भाग निकला। परिजनों की सूचना मिलने के बाद किसान के कटे क्षत विक्षत शव को कटर से काटकर बाहर निकाला गया। मौत की जानकारी मिलने पर मौके पर अजगरा चौकी इंचार्ज अभिषेक पांडेय मय फोर्स तत्काल पहुंचे। सूचना पर थाना प्रभारी भी पहुंचे। वहीं, चालक की तलाश की जा रही है। अजगरा गांव के रहने वाले स्व. रामप्यारे पांडेय के चार पुत्र में तीन गूंगा पैदा हुए थे। इसमें भी एक की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। इनमें चौथे पुत्र मृतक रामसहाय पांडेय (42 वर्ष) अपने खेत की जुताई और गेहूं की बोआई करने के लिए गुरूवार दोपहर खड़े थे। ट्रैक्टर रोटावेटर लगाकर खेत की जुताई कर रहा था। बताया जाता है कि रामसहाय ट्रैक्टर पर बैठने जा रहे थे तभी रोटावेटर में फंसने से उनका शरीर कई हिस्सों में कट गया। रामसहाय के ट्रैक्टर में फंसे देख चालक खेत से भाग निकला। किसी की निगाह जब कटे शव पर पहुंची तो लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मचा गया। शव को किसी तरह बाहर निकल गया। रामसहाय के पत्नी अर्चना का रो – रोकर बुरा हाल है। राम साहय के तीन बेटे सुंदरम, अनुज व कृष्णकांत हैं।

अप्रशिक्षित ट्रैक्टर चालकों से होता है हादसा

कृषि कार्य में उपयोग किए जाने वाले ट्रैक्टर पर अक्सर अप्रशिक्षित चालाक होते हैं। कई बार ट्रैक्टर मालिक पैसा बचाने के चक्कर में अनुभवहीन ट्रैक्टर चालक रख लेते हैं जो इस तरह के हादसों के लिए जिम्मेदार होते हैं। इसी तरह कृषि कार्य में उपयोग होने वाले ट्रैक्टर और कई बार उसमें लगने वाली ट्राली से भी सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कृषि प्रधान देश होने के कारण सरकार की तरफ से भी छूट मिलने पुलिस भी इन पर नकेल नहीं लगा पाती है।

Leave a Reply