लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बुढार विभाग में चल रहा अंधेरगर्दी का खेल

शहडोल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इन दोनों अंधेरगर्दी का खेल चल रहा है विभाग में पदस्थ उपयंत्री श्री केशरवानी जब से नौकरी में आए हैं तब से पूरी नौकरी शहडोल जिले में कर रहे हैं दो-दो जगह के सहायक यंत्री के प्रभार लेकर बैठे हुए हैं जबकि उपयंत्री को केवल एक जगह का प्रभार दिया जाता है लेकिन श्री केशरवानी के लिए अलग नियम है उन्हें उपखंड बुढार एवं उपखंड व्यौहारी का प्रभार भी नियुक्त किया गया है जबकि बुढ़ार में व्यौहारी की दूरी 120 किलोमीटर है ऐसी स्थिति में दोनों उपखंड का काम चौपट है बुढार का कार्य विकासखंड समन्वयक रोहिणी गुप्ता देख रहे हैं और गुप्ता शासकीय रूम में कब्जा कर विकासखंड समन्वयक की जगह सहायक यंत्री का कार्य कर रहे हैं सारे पन्नों में एनी सिंपल तथा मांप पुस्तिका लिखने का कार्य रोहिणी गुप्ता द्वारा किया जा रहा है एक प्रकार से कहा जाए तो श्री केशरवानी की कृपा से रोहिणी गुप्ता ही बुढार के सब कुछ हैं केशरवानी अपने धंधे में मस्त हैं विभाग में उनकी बोलेरो गाड़ी भी उनके साले के नाम से लगा हुआ है जबकि विभाग में यदि किसी के रिश्तेदार कार्यरत हो तो वहां उसके सगे संबंधित निविदा नहीं डाल सकते किन्तु केशरवानी के लिए सभी नियमों को दरकिनार करते दिख रहे हैं