पटना जिले के पालीगंज में ट्रक के टक्कर से घायल साइकिल सवार छात्रा की हुई मौत

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ जिले के पालीगंज प्रखण्ड अंतर्गत गोवारी गांव के पास गुरुवार को हुए ट्रक के टक्कर से घायल साइकिल सवार छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के गोवारी गांव के पास पाली किंजर मुख्य सड़क पर आगजनी कर सड़क जाम करते हुए यातायात बाधित कर दिया।
जानकारी के अनुसार पटना जिले के पालीगंज प्रखण्ड अंतर्गत गोवारी गांव निवासी रंजीत कुमार के 16 वर्षीय पुत्री मेनिका कुमारी को इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होना है। जो परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रतिदिन निजी कोचिंग में क्लास करने जाती है। प्रतिदिन की तरह गुरुवार को वह अपनी सहेली के साथ घर से साइकिल पर सवार होकर कोचिंग जाने के लिए निकली थी। जैसे ही वह पाली किंजर मुख्य सड़क पर पहुंची की वहां से गुजर रही एक ट्रक उसे टक्कर मार दिया। इस हादसे में मेनका सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसे इलाज के लिए पालीगंज स्थित पीएचसी लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने मेनका की गम्भीर स्थिति को देख प्राथमिक इलाज के बाद पटना पीएमसीएच भेज दिया। लेकिन मेनका ने पटना जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दी। जिसकी शव शुक्रवार की सुबह पटना से उसके गांव गोवारी पहुंची। जहां परिजनों के बीच कोहराम मच गया। सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
वही घटना से गुस्साए ग्रामीणों तथा परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर गांव के पास ही पाली किंजर मुख्य सड़क पर उतर आए। जहां सड़क पर आगजनी करते हुए यातायात बाधित कर दिया। वही सड़क जाम की सूचना पाकर सिगोड़ी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क जाम कर रहे लोगो को समझाया लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। उसके बाद मौके पर पहुंचकर पालीगंज बीडीओ संजीव कुमार ने परिजनों को समझाया तथा पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये देकर सड़क से जाम हटवाया व सड़क पर यातायात की शुरुआत कराया।

Leave a Reply