धार्मिक गरिमा और सांस्कृतिक परंपरा से सजा रहेगा पूरा दिन, नगर भ्रमण एवं प्रसाद वितरण सहित कई आयोजन प्रस्तावित।
अनूपपुर।
ब्राह्मण समाज सेवा समिति, अनूपपुर के तत्वाधान में इस वर्ष 30 अप्रैल (बुधवार) को भव्य उपनयन संस्कार संस्कार एवं भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास एवं धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।
इस पवित्र आयोजन की तैयारियाँ जिले के सभी तहसील एवं जनपद मुख्यालयों पर लगातार बैठकों के माध्यम से की जा रही हैं। समिति द्वारा अब तक 45 बटुकों का उपनयन संस्कार हेतु पंजीयन किया जा चुका है, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। आयोजन की जानकारी जिलेभर में अखबारों, सोशल मीडिया, फोन कॉल एवं व्यक्तिगत संवाद के माध्यम से दी जा रही है।
कार्यक्रम स्थल – आशीर्वाद मैरिज गार्डन, अमरकंटक तिराहा, अनूपपुर
उपनयन संस्कार का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे से वैदिक पूजा-अर्चना के साथ किया जाएगा।
समिति द्वारा बटुकों एवं उनके साथ आए हुए अभिभावकों के रुकने और भोजन की व्यवस्था की जा चुकी है, जिससे श्रद्धालुजन किसी प्रकार की असुविधा महसूस न करें।
परशुराम जन्मोत्सव एवं नगर भ्रमण:
संध्याकाल में भगवान परशुराम जी की चलित झांकी आशीर्वाद गार्डन से प्रारंभ होकर इंदिरा तिराहा तक नगर भ्रमण करेगी। झांकी में बाजे-गाजे, भजन-मंडली, पारंपरिक वेशभूषा एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजन की शोभा बढ़ाएँगी।
नगर भ्रमण के पश्चात कार्यक्रम स्थल पर
मुख्य मंच पर वशिष्ठ अतिथियों का स्वागत,
सांस्कृतिक कार्यक्रम,
और अंत में प्रसाद (भोजन) वितरण किया जाएगा।
समिति की अपील:
समिति ने समस्त बिप्र माताओं, बहनों एवं बंधुओं से अनुरोध किया है कि वे इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में सपरिवार पधारकर आयोजन की गरिमा को बढ़ाएं एवं सनातन धर्म की परंपरा को सशक्त बनाएं।