शायर सुशील साहिल की अगवाई में ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

समाज जागरण मनोज कुमारसाह
गोड्डा
ई सी एल राजमहल प्रोजेक्ट के पूर्व चीफ इंजीनियर सह कवि-शायर सुशील साहिल की अगवाई में साहित्यकारों के प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार और ऋषिकेश का दौरा किया। इस साहित्यिक यात्रा में देश के विभिन्न राज्यों के कवि एवं शायरों ने हिस्सा लिया। साहित्यिक सह आध्यात्मिक यात्रा जमशेदपुर की संस्था “सार्थक सम्वाद,अपनी आवाज़ अपने अल्फ़ाज़ द्वारा आयोजित किया गया। संरक्षिका डॉ रागिनी भूषण एवम संस्थापिका सोनी सुगन्धा के सहयोग से ऋषिकेश पंडा समाज ने संध्या आरती के बाद त्रिवेणी घाट पर कल कल छल छल बहती मां गंगा की दिव्य धारा के सामने भव्य कवि सम्मेलन का कार्यक्रम रखा। भाग लेने वाले सभी कवियों ने मां गंगा की स्तुति करते हुए अपनी अपनी रचनाओं के माध्यम से भारतीय समाज में तीर्थ स्थान के महत्व को विस्तार से वर्णित किया। कवियों ने शुद्ध जल की आवश्यकता एवं उनके संरक्षण पर जोर दिया। कोल्हान विश्वविद्यालय की संस्कृत भाषा प्रमुख रही डॉ रागिनी भूषण ने अपने वक्तव्य में कहा कि जल ही जीवन है ।जल का एक-एक बूंद बहुमूल्य है ।अतः हमें इसका उपयोग सोच समझ कर करना चाहिए। हमें धरोहर के रूप में प्राप्त नदियों, तालाबों एवं अन्य जलाशयों को साफ सुथरा रखने के प्रति सजग रहना चाहिए। इस सम्मेलन में जिन्होंने रचना पाठ किया उनमें जमशेदपुर से वरिष्ठ कवित्री कवयित्री डॉ रागिनी भूषण, नीमच मध्य प्रदेश से वरिष्ठ शायर प्रमोद रामवत, मोरयाना राजस्थान से कवि बालमुकुंद राजपुरोहित, महगामा गोड्डा से शायर सुशील साहिल, बक्सर बिहार से गीतकार शैलेंद्र पाण्डेय शैल, मुंबई से कोहना मश्क़ शायर मन्नान फ़राज़, छिंदवाड़ा से कवयित्री डॉ दीपशिखा सागर, बड़ौदा गुजरात से कवयित्री डॉ राखी सिंह कटियार, पानीपत हरियाणा से शायरा सोनिया सोनम अक्स, मुंबई फिल्म सिटी से स्क्रिप्ट राइटर एवं गीतकार रासबिहारी पाण्डेय,मधुबनी बिहार से कवि नीलाम्बर चौधरी, दिल्ली से युवा कवि विवेक शर्मा, पटना से कवि अविनाश बन्धु एवं आराधना प्रसाद तथा जमशेदपुर से सोनी सुगन्धा आदि प्रमुख हैं। इस ऋषिकेश धाम प्रचारिणी सभा प्रमुख विनय उनियाल ने सभी आगंतुक कवियों कवित्रियों का स्वागत करते हुए उन्हें गंगा आरती कराई तथा प्रसाद स्वरूप , रुद्राक्ष की माला, गंगाजल, अंग वस्त्र एवं फल इत्यादि प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रागनी भूषण ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सोनी सुगंधा ने किया।