प्रेक्षक ने किया वल्नरेबल बूथों का निरीक्षण

निर्वाचन संबंधी समस्याओं का निस्तारण आयोग के टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क कर कराएं

आई एम खान/दैनिक समाज जागरण ब्यूरो

बदायूँ। सामान्य प्रेक्षक के.के. सुदामा राव व पुलिस प्रेक्षक प्रियंका नरवरे व अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह ने शुक्रवार को विकास खंड क्षेत्र जगत व सालारपुर के वल्नरेबल सहित अन्य बूथों का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। सामान्य प्रेक्षक के.के. सुदामा राव ने कहा कि निर्वाचन को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी व निर्विघ्न रूप से संपन्न करना है सभी की जिम्मेदारी है।सामान्य प्रेक्षक के.के. सुदामा राव ने उपस्थित ग्रामवासियों व मतदाताओं से कहा कि उन्हें किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है, पूरा प्रशासन उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता आगामी मतदान दिवस 07 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्हेांने कहा कि निर्वाचन आयोग के टोलफ्री नम्बर पर सम्पर्क कर निर्वाचन सम्बंधी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करा सकते हैं। सामान्य प्रेक्षक ने विनावर व कुवरगांव के उच्च प्रा. वि. आरिफपुर नवादा, प्रा. वि. खासपुर, प्रा. वि. अर्सिस, संविलियन विद्यालय अर्सिस सहित विभिन्न वल्नरेबल सहित अन्य बूथों का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामवासियों व मतदाताओं से आगामी मतदान दिवस 07 मई को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने के लिए कहा। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक के लाइज़निंग आफिसर शशिकांत यादव सहित अन्य अधिकारी, ग्रामवासी मौजूद रहे।