छबड़ा में संत रामपाल जी महाराज का हुआ विशाल सत्संग, बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए

दैनिक समाज जागरण

छबड़ा – रविवार को संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों ने एलइडी टीवी के माध्यम से सत्संग का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में श्रद्धालु संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचनों को सुनने के लिए पहुंचे कुंभराज, राघोगढ़, चाचौड़ा, गुना से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे यह कार्यक्रम सेलिब्रेशन मैरिज गार्डन छबड़ा में सुबह 10 बजे से किया गया

संत रामपाल जी महाराज ने सत्संग बताया है कि जीव सारा जीवन संसारिक सुविधाओं को जुटाने में खो देता है जब उसका अपना शरीर भी अंत समय में उसके साथ नहीं जाता, इसलिए मनुष्य को सत्य भक्ति को अपना प्रथम कर्तव्य जान कर आत्म कल्याण की चिंता करनी चाहिए सत्संग के बाद 17 मिनट की असुर निकंदन रमैनी चलाई गई उसके बाद चाय बिस्कुट का प्रसाद वितरित किया सत्संग में बुक स्टॉल भी लगाया गया जिसमे ज्ञान गंगा, गीता तेरा ज्ञान अमृत पुस्तक देखने को मिली और श्रद्धालु उनको अपने साथ घर ले गए सत्संग में एक दिवसीय नाम दीक्षा का भी आयोजन किया गया।

जिला संयोजक राजेंद्र दास ने बताया है कि संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य हे समाज में फैल रहे नशा, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचारी, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, जैसे तमाम कुरीतियों को दूर करके एक स्वच्छ समाज का निर्माण करना है