बैठक में अनुपस्थित एआरएम रोडवेज को कारण बताओ नोटिस जारी,
दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पिछली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के अनुपालन आख्या के सम्बन्ध में प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता ओपी चौरसिया से जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि समस्त तैयारियों के साथ अवश्य प्रतिभाग करें। बैठक के दौरान एआरएम रोडवेज अनुंपस्थित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने एआरएम रोडवेज को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित एवं कम करने के लिये सड़क सुरक्षा के नियमों का सभी से कड़ाई से अनुपालन करायें एवं लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होने निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटना में कमी लाये जाने हेतु ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट, ओवर लोड वाहनों, बिना लाइसेंस के वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की जाये। सड़क सुरक्षा समिति की पिछली बैठक में सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत गायघाट सण्ड़वा चन्द्रिका मार्ग, प्रतापगढ़ से सुखपालनगर मार्ग, प्रतापगढ़ कटरा गुलाब सिंह मार्ग, विकास भवन के सामने से सगरा ढलान मार्ग पर विद्युत पोलो को हटाने जाने के सम्बन्ध में पोलो की सूची चिन्हांकन हेतु निर्देशित किया गया था लेकिन पाया गया कि अभी तक पोलो का चिन्हांकन नही किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि जांच कर एक हफ्ते के अन्दर कौन-कौन से पोल हटाये जाने है उसकी सूची विद्युत विभाग को उपलब्ध करा दी जाये। इसी प्रकार नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत 100 बेड अस्पताल स्थित बेगम वार्ड के सामने स्थित 10 नग विद्युत पोलो को शिफ्ट करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के एआरटीओ को निर्देशित किया कि पोल हटाये जाने के सम्बन्ध में खर्च कौन वहन करेगा इसकी जानकारी हेतु प्रमुख सचिव परिवहन को पत्र भेजकर जानकारी प्राप्त की जाये जिससे पोल हटाने की कार्यवाही हो सके। जनपद के शहरी भाग में ई-रिक्शा वाहनों के पार्किंग हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से जानकारी ली गयी तो बताया गया कि पार्किंग हेतु स्थल चिन्हित कर लिये गये है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि चिन्हित स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करायी जाये जिससे पार्किंग हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके। ब्लैक स्पॉटों की समीक्षा में बताया गया कि वर्ष 2025 में कोई भी नवीन ब्लैक स्पॉट चिन्हित नही है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था/विभाग से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाये कि उनके अधीन कोई भी ब्लैक स्पाट नही है। लोक निर्माण विभाग, एनएच व एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नये बनाये जा रहे मार्गो पर मानक के अनुसार रोड सेफ्टी के कार्य कराये जाये, लापरवाही कदापि न बरती जाये अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित विभागों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि समस्त ईओ को सूचना दे दी जाये कि नगरीय निकायों के अन्तर्गत जो सड़के है वहां पर प्रकाश व्यवस्था सुचारू रूप से क्रियाशील रहे। उन्होने परिवहन, स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अप्रैल माह से स्कूलों में अभियान चलाकर स्कूली वाहनों का फिटनेस चेकअप, वाहन चालक का फिटनेस तथा वाहन चालक का चरित्र सत्यापन कराया जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में यातायात नियमों के प्रति प्रजेन्टेशन बना लिया जाये और छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाये तथा मास्टर ट्रेनरों को यातायात के प्रति ट्रेनिंग दी जाये जिससे स्कूलों में यातायात के प्रति जानकारी दी जा सके। उन्होने निर्देशित किया कि राज्य सड़क मार्गो व हाईवे की सड़कों पर जो गांव की रोड़ जुड़ती है वहां पर स्पीड ब्रेकर बनवाया जाये जिससे सड़क दुर्घनाओं में कमी आ सके। शहर के मार्गो पर किये गये किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता ओपी चौरसिया, एआरटीओ प्रवर्तन डॉ दिलीप कुमार गुप्ता व एआरटीओ प्रशासन डा0 बी0के0 सिंह, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।