दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नगर पंचायत क्षेत्र नबीनगर के मंगल बाजार स्थित श्री महाबीर मंदिर के प्रांगण में महाबीर सेवा समिति के द्वारा रामनवमी पूजा को लेकर बैठक आयोजित की गयी। पूजा को धूमधाम से मनाने व भव्यता बरकरार रखने पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित लोगों ने आगामी रामनवमी पूजा को भव्य और दिव्य तरीके से मनान को लेकर विचार विमर्श किया।तत्पश्चात पुरानी कमिटी को भंग करके सत्र 2025-26 के लिए नई कमिटी का विस्तार किया गया। नई कमिटी में अध्यक्ष पद के लिए छेदीलाल कांस्यकार, उपाध्यक्ष लखन प्रसाद सोनी,सचिव पद के लिए सुरेश सोनी,उप सचिव विनायक सोनी व कोषाध्यक्ष पद के लिए नवीन कुमार उर्फ लाल बाबु का चयन किया गया है। बैठक में कहा गया कि मंदिर में आने वाले बाहरी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इसपर विशेष ध्यान रखा जाएगा। वहीं रामनवमी के जुलूस के दौरान अनुशासन बनाए रखने की बात रखी तथा जुलूस के रूट चार्ट पर भी चर्चा किया गया। इसके अलावा बैठक में प्रसाद वितरण, झांकी, साज सज्जा व्यवस्था सहित शहर में शांतिपूर्ण कैसे शोभा यात्रा निकलेगी सहित अन्य बिदुओं पर चर्चा की गई।बैठक की अध्यक्षता नेनौ होटल के संचालक ज्ञानेन्द्र सिंह ने किया।वही बैठक में पूजा को ले विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। सर्वसम्मति से पूजा के आयोजन में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वैदिक मन्त्रोचार से पूजा पाठ कर राम दरबार की मूर्ति स्थापित कर नवाह परायण पाठ किया जायेगा।तथा दशमी को विशाल शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। इस दौरान मनोज कुमार कांस्यकार,अरुण कुमार,गणेश कुमार,धोनी कुमार,रूपेश कुमार,गोकुल कुमार,जिगर कुमार,हरि सिंह, विवेक सोनी, संदीप अग्रवाल,रौशन सोनी सुजीत अग्रवाल समेत कई गण्यमान्य लोग सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।