आज दिनांक 12 जनवरी दिन रविवार को स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल झुमरा के प्रांगण में दारू प्रखंड के झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन दारू प्रखंड की एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक हुई । जिसमें संगठन की मजबूती के लिए पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी का गठन किया गया ।
सभी ने एक स्वर में कहा की संगठन की मजबूती के लिए जो भी कार्य करना पड़ेगा उसे सभी के सहयोग से किया जाएगा। सर्वसम्मति से नई कमेटी में फिर से नंदकिशोर सिंह को अध्यक्ष चुना गया । उपाध्यक्ष मुकेश मोहन, सचिव शांतनु कुमार सिंह, सहसचिव शाहिदा मैडम, कोषाध्यक्ष सिकंदर कुमार यादव और शेखर गुप्ता मीडिया प्रभारी चुने गए। नई कमेटी को झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन हजारीबाग के जिला अध्यक्ष विनोद भगत और और सचिव प्रभु दयाल कुशवाहा ने शुभकामनाएं और बधाई दी ।