समाज जागरण
शहडोल। लघु जोग भारती उद्यमियों के हितों की रक्षक है और इसे उसी रूप में कार्य भी करना चाहिए। इसे विमर्श का एक ऐसा मंच बनाया जाना चाहिए जहां उद्यमी अपनी समस्याओं को रखें और उन्हें उसका समाधान मिल सके। उक्ताशय के विचार कटनी से पधारे हरि सिंह भदोरिया ने व्यक्त किया। उन्होंने लघु उद्योग भारती शहडोल जिले की नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगले दो वर्षों के लिए संगठन की जिम्मेदारी अध्यक्ष के तौर पर एक बार फिर देवेंद्र गुप्ता को सौंप जा रही है।कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि वह लघु उद्योग भारती को सशक्त बनाने की दिशा में काम करेंगे और उद्यमियों का एक ऐसा संगठन तैयार करेंगे जहां हर किसी को अपनी समस्याओं का समाधान मिल सके। कार्यक्रम के दौरान जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के सेवानिवृत मुख्य महाप्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने संभाग में औद्योगिक विकास को लेकर अपने सुझाव रखे, साथ ही उन कमियों पर भी प्रकाश डाला जिसकी वजह से औद्योगिक विकास नहीं हो पा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मंच पर जसवीर सिंह,मनीष, सुशील सिंघल, अजय श्रीवास्तव, रत्नानी उपस्थित रहे।
इन्हें सौंपी जिमेदारी
कार्यक्रम में सर्वसम्मति से नई ईकाई में देवेंद्र गुप्ता अध्यक्ष, रविंद्र गुप्ता सचिन, सुशील खोडियार, उपाध्यक्ष, कमल जाजू उपाध्यक्ष, निलेश वैद्य को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। यह भी बताया गया कि इकाई का विस्तार बाद में किया जाएगा। कार्यक्रम में शहडोल जिले के उद्योग पति एवं पत्रकार बंधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।