वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के सफल आयोजन हेतु समीक्षात्मक बैठक कार्यालय वेश्म में आहूत किया गया।
बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के अवसर पर एजेंडावार सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में मुख्य समारोह स्थल, शहर की साफ-सफाई, मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम, पायलेटिंग व्यवस्था, मुख्य झंडोत्तोलन की साज-सज्जा, परेड, झाकियाँ, राष्ट्रगान, स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करना, मुख्य समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, पुरस्कार व्यवस्था एवं उद्घोषणा, भाषण का प्रारूप, महादलित टोलों में झंडोत्तोलन एवं अन्य सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद अशफाकउल्लाह खाँ (खगड़ा) स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य झंडोत्तोलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को शहर में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया।
झंडोत्तोलन के अवसर पर मैदान के चहारदीवारी का रंग रोगन एवं मंच की साफ-सफाई, रंगाई, चूना से रेखांकित करने आदि की व्यवस्था बीसीडी को करने का निदेश दिया गया।
स्टेडियम के चारों तरफ आवश्यक पाइपों की व्यवस्था सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण द्वारा एवं स्टेडियम में रंग-बिरंगे झंडियों की व्यवस्था जिला नजारत उप समाहर्ता के द्वारा कराए जाने का निदेश दिया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों को योग्यता क्रम के आधार पर प्रथम/ द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रमाण-पत्र दिए जाने का निर्णय लिया गया। परेड में भाग लेने वाले कैडेटो के प्रदर्शन के अनुसार प्रथम/ द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन हेतु करने के लिए समितियों का गठन करने का निदेश दिया गया।
परेड कार्यक्रम के तुरंत बाद झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस वर्ष झांकी विभिन्न विभागों के द्वारा निकली जाएगी। झांकियो के प्रदर्शन के लिए आवश्यकता वाहन हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को वाहन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।महादलित टोलों में झंडोत्तोलन करने के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को ससमय सूची तैयार कर जिला सामान्य प्रशाखा के प्रभारी को उपलब्ध करने का निदेश दिया गया।
सभी पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आमंत्रण पत्र ई-कार्ड के माध्यम से ससमय भेजने का निदेश दिया गया।
बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, जिला भू -अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी- सह – ओएसडी कुंदन कुमार सिंह, उपस्थित थे।