जिला ब्यूरो अरवल
मृत्युंजय कुमार
(अरवल )
अरवल (कुर्था)सावन माह के दूसरी सोमवार को स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के प्राचीन देवी मंदिर के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा कलाकारों द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं की भव्य झांकी निकाल कर दर्शकों को खूब मन मोहा। हालांकि सावन के दूसरी सोमवार के दिन युवा कलाकारों द्वारा भगवान शिव, पार्वती,मां दुर्गा, भगवान कृष्ण, हनुमान जी, भिखारी, समेत कई देवी-देवताओं राक्षस एवं भूत -प्रेत का झांकी बन कर रात भर दर्शकों का मनोरंजन किया। इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों आए श्रद्धालुओं ने भगवान शिव पर जलाभिषेक कर मंदिर परिसर में निकाली मनोरम झांकी का भी दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया। ईस मौके पर कलाकार पवन कुमार मेंडिस ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सावन के सभी सोमवारी के रात्रि में युवा कलाकारों द्वारा तमाम प्रकार की झांकियां निकाली जाती है, जहाँ एक से बढ़कर एक झांकी का लोग लुफ्त उठाते हैं। ईस मौके पर प्राचीन देवी मंदिर कमेटी के संजीत कुमार, सचिन कुमार, सौरभ कुमार, उत्तम कुमार, मनु कुमार अग्रवाल, जीतेन्द्र कुमार अग्रवाल समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।