प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत कुल 1711 आवास स्वीकृत, प्रथम किस्त किया गया भुगतान

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित बिभिन्न योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं सतत् जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों को सहायता राशि भुगतान एवं स्वयं सहायता समूह को Credit Linkage दिया गया। उक्त कार्यक्रम अंतर्गत किशनगंज जिला में DRDA स्थिति कनकई सभागार में आयोजित कार्यक्रम में श्री विशाल राज,भा.प्र.से. जिला पदाधिकारी, किशनगंज एवं स्पर्श गुप्ता,भा.प्र.से.उप विकास आयुक्त, किशनगंज,शशिम सौरभ मणी,निदेशक,डीआरडीए. एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, किशनगंज द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के कुल 1711 लाभुकों को आवास निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराया गया तथा प्रथम किस्त के रूप में प्रति लाभुक 40 हजार रूपये की दर से 6 करोड़ 84 लाख 40 हजार रूपये लाभुकों के खाते में हस्तातंरित की गयी।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत शौचालय विहीन योग्य लाभुकों को 12000 रूपये प्रति शौचालय प्रोत्साहन राशि की दर से लाभुकों के खाते में हस्तातंरित की गयी। किशनगंज जिले के 711 जीविका समूहों को 5 करोड़ 86 लाख रूपये का सामुदायिक निवेश निधि एवं सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत 347 जीविका दीदियों को 1 करोड़ 51 लाख राशि का वितरण किया गया। साथ ही 325 जीविका समूहों को बैंक ऋण के रूप में 9 करोड़ 61 लाख रूपये की राशि का चेक जीविका दीदियों को प्रदान कर राशि हस्तांतरण किया गया। इस प्रकार जीविका समूहों को कुल 16 करोड़ 98 लाख रूपये की राशि विभिन्न मद में प्रदान की गयी। यह प्रयास न केवल समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग भी प्रशस्त करेगा ।

Leave a Reply