आपसी वर्चस्व में 2 गांव के बीच बढ़ रहा तनाव:नालंदा में काम करने गए मजदूरों को पीटा



नालंदा: नालंदा जिला के करायपरसुराय प्रखंड अंतर्गत 2 गांव के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर मारपीट की घटना के बाद डियावा गांव के लोगों ने सड़क जाम कर दिया। लोगों ने हिलसा-फतुहा मेन रोड के डियावा गांव के पास शनिवार को सड़क पर टायर जला कर यातायात ठप कर दिया।दरअसल, करायपरसुराय थाना क्षेत्र के हुराड़ी और डियावा गांव के बीच दशहरा के दौरान आपसी वर्चस्व को लेकर झड़प हुई थी। इसके बाद से दोनों गांव के बीच तनाव व्याप्त है। इस मामले की जानकारी स्थानीय थाना को भी दी गई थी बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज डियावा गांव के जब कुछ मजदूर अल्ट्राटेक कंपनी में ट्रैक्टर पर सवार होकर काम करने जा रहे थे। तो हुराड़ी गांव के ग्रामीणों ने उनके साथ जमकर मारपीट कर दी। इसी घटना से आक्रोशित होकर डियावा गांव के ग्रामीणों ने हिलसा-फतुहा मार्ग पर टायर जला सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग करने लगे।

सड़क जाम की सूचना मिलते ही हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को एक्शन का भरोसा दिला कर जाम को हटवाया। डीएसपी ने कहा कि आपसी विवाद का मामला है। पीड़ित पक्ष को थाने में आवेदन देने के लिए कहा गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।