आरा में छात्रों का प्रदर्शन, कहा- मैडम तिलक लगाने से भी मना करती हैं

भोजपुर के सरकारी स्कूल में जमकर ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाए गए। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, जोर-जोर से ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। बच्चों का आरोप है कि प्रिंसिपल (शगुफ्ता प्रवीण) भारत माता की जय बोलने पर डांटती हैं, ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाने से रोकती हैं।

बच्चों की नारेबाजी का वीडियो सामने आया है। जिसमें वो प्रिंसिपल पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। इधर मामले पर शगुफ्ता प्रवीण का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि ये विरोध क्यों हो रहा है।

मामला जिले के भलुहीपुर गांव के मोनाको कुंवर मध्य विद्यालय का है। यह वही स्कूल है, जिसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 27 अगस्त को बच्चियां स्कूल के शौचालय की साफ-सफाई करती नजर आई थीं।

प्रिंसिपल मैडम तिलक लगाने पर भी डांटती हैं- छात्रा

मोनाको कुंवर मध्य विद्यालय में सोमवार को वंदे मातरम के नारे लगाए गए। इसको लेकर छात्राओं का कहना है कि जब भी हम लोग भारत माता की जय बोलते हैं प्रिंसिपल (शगुफ्ता प्रवीण) डांटने लगती है। अगर कोई पूजा करके और तिलक लगाकर स्कूल में आ जाए तो उसका तिलक मिटा देती है। बच्चियों ने ये भी आरोप लगाया कि, उनका कहना है- इस स्कूल में “भारत माता की जय” के नारे नहीं लगाए जाएंगे।

सोर्स भास्कर

प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्र।