*आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग निरंतर एक्शन में।*

*अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग एवं पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया गहन सर्च अभियान।*

*45 टेट्रा पैक ट्विन टावर ब्रांड के बरामद होने पर सतीश पुत्र सोनपाल सिंह को गिरफ्तार कर भेजा जेल।*

*आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 द्वारा गार्डन गैलेरिया मॉल में संचालित बारों और क्षेत्र की दुकान का निरीकण तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 द्वारा क्षेत्र की दुकानों और प्रीमियम रिटेल शॉप पर निरीक्षण कर स्टॉक का मिलान किया गया। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 द्वारा थाना बिसरख की दुकानों और गौर सिटी सेंटर संचालित प्रीमियम रिटेल शॉप पर निरीक्षण कर स्टॉक और क्यू आर कोड की जांच की गई एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 द्वारा बीटा थाना क्षेत्र की दुकानों और वेनिस मॉल संचालित प्रीमियम रिटेल शॉप का निरीक्षण किया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6, गौतमबुद्धनगर द्वारा जेवर थाना क्षेत्र मे देशी, विदेशी व बियर की दुकानो तथा जेवर टोल प्लाजा पर संदिग्ध वाहनो की भी चैकिंग की गई एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 द्वारा थाना बादलपुर और दादरी क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण किया और ईस्टर्न पेरीफेरल के बील अकबरपुर टोल पर रोड चेकिंग की गई। उन्होंने बताया कि जनपद की टीम द्वारा दुकानों पर संचित स्टॉक के क्यूआर कोडऔर बारकोड की जांच की गई तथा अनुज्ञापियो को दुकान को नियमानुसार संचालन के निर्देश दिए गए। कोई भी गंभीर अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक पी.सी. दीक्षित तथा रामसुरेश, पुलिस उप निरीक्षक कासना द्वारा कासना थाना क्षेत्र मे जिम्स अस्पताल के पास चैकिंग के दौरान सतीश पुत्र सोनपाल सिंह को 45 टेट्रा पैक टिवन टावर ब्रांड के प्रत्येक की धारिता 200 एम0एल0 अर्थात 9 ब0ली0 अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना-कासना मे सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर*