ग्रामचौपाल मे अन्य विभाग के अधिकारियो की अनुपस्थिति क्षम्य नही : बद्रीप्रसाद वर्मा

चक्का और करोमा मे ग्रामचौपाल हुआ संपन्न।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी
स्थानीय विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चक्का और करोमा मे ग्राम चौपाल आयोजित हुआ । करोमा में ग्राम चौपाल की अध्यक्षता बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा तथा चक्का मे ग्राम चौपाल की अध्यक्षता एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौड़ ने की।
करोमा मे बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा चौपाल मे अन्य विभागो के अधिकारियो की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जनसमस्याओ के प्रति उपेक्षा का भाव सरकारी कर्मियो मे उचित नही है।
ग्राम प्रधान अलका यादव व प्रतिनिधि भगत यादव ने सेक्रेटरी चंद्रबली राम के माध्यम से लोगो की शिकायतो को सूचीबद्ध कराया।ताकि समय रहते उसे दूर किया जा सके।
करोमा मे एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को पेंशन , आवास , शौचालय व अन्य शासकीय योजनाओ के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।सेक्रेटरी चंद्रबली राम ने चौपाल मे ही इच्छुक आवेदको को जन्म प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर की नकल मौके पर ही जारी की।
चक्का में ग्राम चौपाल की अध्यक्षता एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौंड़ ने करते हुए कहा कि ग्राम चौपाल जैसे कार्यक्रम में ग्रामीणों की रुचि और जागरूकता में कमी को दूर और बृद्धि की जरूरत है।
ग्रामप्रधान मधुवन यादव ने कहा कि गाँव की समस्याओं का गाँव मे ही निस्तारण ग्राम चौपाल का मुख्य उद्देश्य है।
चौपाल मे एडीओ कृषि देवेंद्र पांडेय,प्राविधिक सहायक कृष्ण कुमार मौर्य , राजस्व ,शिक्षा व उद्यान विभाग के अधिकारी, ग्राम प्रधान राजनारायण पटेल ‘रज्जन’ ,दीपक सिंह चौहान और आशीष राजभर मौजूद रहे