तीसरी सोमवारी पर भी अभाविप ने श्रद्धालुओं के लिए लगाया सेवा शिविर

मधेपुरा।

सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, मधेपुरा द्वारा सिंघेश्वर स्थान में आये हुए श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर लगाया गया। शिविर में श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल, शर्बत, नींबू पानी आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सावन माह को काफी पवित्र माना जाता है। इस माह की सोमवारी को भगवान शिव की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता राजू सनातन, विभाग संयोजक सौरभ यादव, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, अजय कुमार, बीएनएमवी कॉलेज अध्यक्ष सत्यम कुमार आदि उपस्थित थे।