अभाविप ने महिला कॉलेज अररिया में किया पोस्टर का विमोचन

1अगस्त से 31अगस्त तकचलाया जाएगा जाने परिषद का राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान

अररिया।

सोमवार दिनांक 29 जुलाई को स्थानीय महिला महाविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया द्वारा 1अगस्त से 31 अगस्त तक चलाए जाने वाले परिषद के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के निमित्त पोस्टर का विमोचन किया गया.
इस अवसर पर परिषद के प्रांत एसएफएस प्रमुख प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने 75 वर्ष के कालखंड में अनेकों उतार-चढ़ाव को झेलते हुए आज देश ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त किया है. यह ऐसे ही नहीं हुआ है बल्कि यह लाखों परिषद कार्यकर्ताओं के त्याग तथा तपस्या का परिणाम है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उसने देश को एक ऐसा छात्र संगठन दिया जो कई वर्षों की साधना में तप कर तैयार हुआ है. यह छात्रों का ऐसा संगठन है जो लगातार कई युवा पीढ़ियों को देश एवं समाज के प्रति जागृत करके आया है तथा भविष्य के पीढ़ियों के भी साथ चलकर उन्हें ऐसी प्रेरणा एवं कार्य करने का अवसर देने की क्षमता रखता है.
इस अवसर पर एमपी सिंह ने छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि “सदस्यता अभियान” का हिस्सा बने और स्वयं को पंजीकृत कर औरों को भी संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित करें. यह संगठन आपके महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेगा.
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में प्रीति पायल, सुहानी, श्रेया, अंकिता, खुशबू, समा परवीन, सबिया नाज, आसिफा नाज, प्रिया रानी,डोली कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे।