सुनील बाजपेई
कानपुर। एक छात्रा के होटल से गिरकर हुई मौत के मामले में उसकी हत्या का आप दोस्तों पर लगाया गया है ,जिसके लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना से छात्र के परिवार में कोहराम भी मचा हुआ है। घटना का संबंध हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र स्थित द ड्रीम्स से है।
प्राप्त विवरण के मुताबिक नौबस्ता थानाक्षेत्र के खाड़ेपुर के रहने वाले नरेंद्र कुमार गौतम का 22 साल का बेटा शिव गौतम सहदेव प्रसाद महाविद्यालय रमईपुर में बीए का छात्र था। उनके परिवार में छोटा भाई अवनीश और मां मंजू देवी हैं। परिजनों के मुताबिक दो दोस्त उसे घर से लेकर होटल द ड्रीम्स इन ले गए थे।
घटना की छानबीन में जुटी पुलिस को परिजनों ने बताया कि कि बेटे काे शराब पिलाने के बाद उसे पहली मंजिल से फेंक दिया गया। होटल स्टॉफ ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आज शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।