सरस्वती विद्या मंदिर में आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस मनाया गया।

दैनिक समाज जागरण,कपिल कुमार मिश्रा,ब्युरो चीफ,गिरिडीह गिरिडीह (झारखंड) 4 अगस्त2023:-सरस्वती विद्या मंदिर में आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस पतंजली योगपीठ के तत्त्वाधान में मनाया गया।इस अवसर पर पतंजली योगपीठ हर वर्ष जडी बुटी दिवस के रुप मे मनाती है।आचार्य बालकृष्ण बचपन से ही जडी बुटी के जरीय आयुर्वेदिक पद्धती को आगे बढाने का काम किया है।इनके मार्गदर्शन में अनेको वैग्यानिक विभिन्न रोगों के निदान लिय अनुसंधान कर रहे हैं।मौके पर जिला युवा प्रभारी रतधीर कुमार गुप्ता,जिला शोशल मिडीया प्रभारी पुष्पा शक्ति,सदस्य दयानंद जायसवाल,एवं सपना राय ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों के बारे में बताये।रंजीत गुप्ता ने कहा कि हमें अपने आंगन में औषधीय पौधे जैसे अश्वगंधा तुलसी,गिलोय ,एलोवेरा आदि लगाना चाहीय।कार्यक्रम को सफल बनाने मे राजेंद्र बर्णवाल,अजित मिश्रा,रमेश पांडेय आदि शामील थे।