लखनऊ ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कमला परिवार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह “कमला रत्न सम्मान 2024″ को कमलापुरम, खुजौली में शानदार स्तर से कुशलता पूर्वक सम्पादित किया गया जिसमें एक्ट्रेस शालिनी चंद्रा, सरोज सिंह, एक्टर अभिताभ अवस्थी , संतोष कुमार ” यमराज ‘ समेत एक सौ तीस कलाकार, समाज सेवी, और पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश से बाहर के लगभग चालीस कलाकारों को भी सम्मानित किया गया।
