अध्यापक की पत्नी पर जानलेवा हमला कर लाखों की लूट



पूरे बदन में नमक ठूसा गला दबाया , इलाज के दौरान हुई मौत
दैनिक समाज जागरण
रजनीश मिश्रा
अहरौरा मिर्जापुर
स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में शुक्रवार को दोपहर में एक दुसाहसिक घटना में अध्यापक की पत्नी अधेड़ महिला के ऊपर हमला कर उसके पूरे शरीर में नमक डालकर लाखों रुपए लूट लेने की सनसनी खेज वारदात हुई है ।
महिला की क्षेत्र के कैलहट में स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र में हड़कम मच गया है।
और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच घटना की छानबीन शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी तेजबली सिंह जो नारायण पुर विकास खंड के घासीपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक है के घर शुक्रवार को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे एक युवक जो काले रंग का शर्ट पहना था एव हल्की दाढ़ी थी अपाचे बाइक से पंहुचा उस समय तेजबली की 55 वर्षीय पत्नी गीता देवी अकेली घर पर थी और किचन में कुछ खाने के लिए बना रही थी।
दरवाजे पर पहुंचे लगभग 30 वर्षीय युवक घर पर जाकर  गीता देवी से परिचय बनाकर उनके बच्चों का नाम लेकर बात करने लगा फिर उनकी बेटी के विषय में बात किया जो ए एनएम की पढ़ाई वाराणसी के एक निजी कालेज से कर रही है।
बताया जाता हैं की उसी के संबंध में कुछ कागज मांगा महिला जब पानी पिलाने के लिए पानी लेने घर में गई तो युवक भी घर में घुस गया और दरवाजा अन्दर से बन्द कर दिया इसके बाद महिला के ऊपर हमला बोल दिया तथा गला दबाने के साथ पूरे बदन में नमक डालकर जान से मारने का प्रयास किया महिला के अचेत होने पर वह घर में रखा लाखों रुपए का आभूषण एव नगदी लेकर फरार हो गया और जाते वक्त घर का दरवाजा बाहर से बंद करते हुए टाला लगा दिया।
काफी देर तक बाद जब महिला को होश आया तो वह चीखने चिल्लाने लगी तो लोगों को शंका हुई और घर के पास जाकर देखे तो दरवाजा बाहर से बंद था और टाला लगा हुआ था आसपास के लोगों ने ताला तोड़कर घर के अन्दर का दरवाजा खोल कर गए तो महिला अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी उसको उठाकर कैलहट स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।

पति के स्कूल जानें पर हुई घटना

मृतका गीता देवी के पति तेजबली सिंह जो प्राथमिक विद्यालय घासीपुर नारायनपुर ब्लाक में अध्यापक है ने बताया की वह घर से जब विद्यालय के लिए चले गए थे तब उक्त घटना घटी, घटना के संबंध मे तेजबली को जानकारी उनके लड़के धीरज कुमार सिंह ने दिया और बताया की तत्काल घर जाइए इसके बाद तेजबली घर पहुंचे और पत्नी को इलाज के लिए लेकर कैलहट स्थित निजी अस्पताल ले गए ।
इसके बाद पुलिस को सूचना दिया।
लगभग आठ लाख की चोरी

तेजबली सिंह ने बताया की घर में से लगभग आठ लाख रुपए का आभूषण और बीस हजार रूपए नगदी गायब हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ,प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह चौकी प्रभारी इमलिया चट्टी अभिषेक सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।
तेजबली को एक लड़का दो लड़की है, लड़का परिवार के साथ लखनऊ रहता है

तेजबली सिंह ने बताया की उनका लड़का धीरज कुमार सिंह जिसकी शादी हो चुकी है परिवार के साथ लखनऊ रहता है दीपावली पर 31 अक्टूबर को आया था तीन नवंबर को लखनऊ चला गया।
दो लड़की है दोनों की शादी हो चुकी है बड़ी लड़की नीलू सिंह ए एन एम की पढ़ाई वाराणसी से कर रही है। छोटी बेटी पूजा सिंह कोलकाता रहती है।

Leave a Reply