आदित्यपुर : पानी के किल्लतो से जूझ रहे कुलुपटांगा बस्ती के लोग, खराब पड़े चापाकल की मरम्मती कराने को लेकर नगर निगम से की अपील

अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, संवाददाता झारखंड

सरायकेला खरसावां (झारखंड) 09 जून 2024:–सरायकेला खरसावां जिले के आरआईटी स्थित कुलुपटांगा बस्ती के लोग लगभग एक वर्षो से पानी की किल्लतों से जूझ रहे है. बस्तीवासीओं ने 1 वर्ष पहले नगर निगम को अपने खराब पड़े चापा कल को मरम्मत के लिए आवेदन दिया था जिसकी मरम्मत आज तक नहीं हुई.

बता दे बस्ती के लोगों का कहना है कि पानी के लिए लगभग 2 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है, जहां भीड़ में लड़ाई झगड़े का भी सामना करना पड़ता है. प्रचंड गर्मी में भी लोग पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं मगर खराब पड़े चापाकल का सुद्धि लेने वाला न तो कोई जनप्रतिनिधि आई न नगर निगम. बस्ती के लोगों का कहना है कि या तो खराब पड़े चापा कल को मरम्मत करा दिया जाए या तो नए चापा कल लगवा कर बस्ती वासियों को दे दिया जाए. बच्चों के स्कूल की तैयारी से लेकर बड़ों के ऑफिस तक के कामों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गृहणियां में उनके घरेलू कामों में परेशानी होने से निगम के प्रति काफी रोष है और गली के बुजुर्गों को भी पानी के संकट से काफी समस्याएं हैं। वहीं, बस्तीवासियों ने आदित्यपुर नगर निगम से अपील करते हुए कहा कि पानी के सप्लाई से होने वाली परेशानी का जल्द समाधान करे.